सहाब! हमने घर से भागकर कोर्ट मैरिज की,लौटने पर पत्नि को ले गए,अब पत्नि को बंधक बनाकर रखे है,धमकी दे रहे है

शिवपुरी। खबर जिले के तेदुंआ थाना क्षेत्र के चिलावद गांव से आ रही है। जहां एक प्रेमी युवक ने आज पुलिस अधीक्षक से अपनी प्रेमिका पत्नि को बापस दिलाने की गुहार लगाई है। पीडित युवक का कहना है कि उसने शिवपुरी शहर से भागकर गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली। लेकिन शादी कर वापस आने के बाद ही लड़की पक्ष के लोग लड़की को अपने साथ ले गए। अब प्रेेमिका के घर बाले उसकी प्रेमिका को जबरन रखे हुए है। इसी मामले को लेकर आज युवक ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम चिलावद के रहने वाले रामेश्वर जाटव ने बताया कि पांच साल पहले में इंदौर में ग्रेजुएशन कर रहा था। इंदौर में मेरे गांव के पास लाड़करन के रहने वाले कुछ अन्य छात्र भी पढ़ते थे। छुट्टियों के दिन में उनके गांव गया था। जहां मेरी मुलाकात कृष्णा जाटव से हुई थी। इसके बाद हम दोनों की बात फोन पर होने लगी थी।

मैं जब भी गांव आता तब में चोरी-छुपे कृष्णा से मिलता था। मेरी ग्रेजुएशन कंप्लीट हो चुकी थी। कृष्णा को आगे की पढ़ाई करने के लिए उसके परिजनों ने शिवपुरी के एक स्कूल और रहने के लिए हॉस्टल में डाल दिया था। इसी के चलते में भी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद शिवपुरी में रहकर कांपीटिशन की तैयारी करने लगा था। इस बीच हम दोनों कभी भी एक दूसरे से मिलते रहते थे।

दोनों है बालिग फिर भी परेशान कर रहे है
रामेश्वर जाटव ने बताया कि इस बार कृष्णा को 12वीं कक्षा का एक्जाम देना था। साथ ही कृष्णा इस बार 18 साल की होने वाली थी। हम दोनों ने काफी समय पहले से ही योजना बना रखी थी कि कृष्णा के बालिग होने के बाद हम भाग कर शादी कर लेंगे।रामेश्वर ने बताया कि कृष्णा की उम्र 18 साल होते ही कृष्णा को उसके हॉस्टल से भगा ले गया। 13 फरवरी 2023 को हमने गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर से शादी की, फिर इस शादी को कानूनन वैध करने के लिए कोर्ट मैरिज की।

13 फरवरी को हम दोनों शिवपुरी वापस लौट आये थे। हम दोनों मेरे किराए के कमरे पर रुके हुए थे। 23 फरवरी को कृष्णा के पिता कृष्णा को वापस अपने गांव ले गए। उन्होंने कहा था कि वह कृष्णा और उसके साथ ही धूमधाम से करा देंगे। उस दिन के बाद से कृष्णा को मुझसे मिलने नहीं दिया गया। जब भी मैं अपनी पत्नी कृष्णा से मिलने की कोशिश करता हूं तो मुझे और मेरे परिवार को डराया धमकाया जाता है साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती है। मुझे मालूम पड़ा है कि कृष्णा को उसके मामाओं ने बेहटा गांव में बंधक बना कर रखा हुआ है।

रामेश्वर ने बताया कि मेरी पत्नी कृष्णा ने स्पीड पोस्ट के जरिए तेंदुआ थाना और एसपी ऑफिस में लिखित शिकायत भी भेज चुकी है। इसके बावजूद उसे आजाद नहीं कराया गया। रामेश्वर ने बताया के एसपी ऑफिस से उसे न्यायालय की शरण लेने की बात कही गई है अब अपनी पत्नी को न्यायालय के जरिए वापस लाएगा। लेकिन उसे डर है की इससे पहले कृष्णा के साथ कोई अनहोनी घटित ना हो जाए इसी के चलते आज में एसपी ऑफिस में मदद की गुहार लेकर पहुंचा हूं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *