राज्यमंत्री सुरेश धाकड राठखेडा ने पोहरी नगर परिषद क्षेत्र में किया लाखों रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन

पोहरी। जिले के पोहरी नगर परिषद क्षेत्र में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के नेतृत्व में विकास कार्यो के नित नए आयाम स्थापित किये जा रहे है। जहा पोहरी नगर परिषद द्वारा वार्ड 11 में लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतिथि के रूप में राज्यमंत्री लोकनिर्माण विभाग सुरेश धाकड़ राठखेड़ा पहुचें।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि-नेपाल वर्मा, उपाध्यक्ष कृष्णलता संजीव शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष अशुतोष जैमिनी,एसडीएम शिवदयाल धाकड़, सीएमओ तेज सिह यादव,पार्षद किशन सिह तोमर,पार्षद अमित शर्मा नीतू बोहरे,धीरेंद्र धाकड़, अमरसिंह यादव लोखरी,देवेंद्र जैन,पप्पू सिठेले,पप्पन खान,हरिशंकर धाकड़, धर्मेंद्र धाकड़,आविद अली,रिंकू देशमुख,भानुप्रताप त्रिवेदी,मौजूद रहे।
इसी क्रम में पोहरी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 अंसारी कॉलोनी में 10 लाख रुपये लागत से सीसी सड़क सह नाली निर्माण का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है। बही वार्ड क्रमांक 02 नानोरा में 10 लाख रु लागत से सीसी सड़क सह नाली निर्माण का भूमिपूजन किया। राज्यमंत्री ने गर्मियों के नगर परिषद सीएमओ को निर्देशित किया कि पेयजल संकट न गहरे इसलिए पेयजल आपूर्ति टैंकर के माध्यम से की जाए। वही हर सम्भव स्थान पर नवीन बोर खनन कर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करे।