जनसुनवाई में पहुंची रचना कलावत: बोली MSPM कॉलेज बीएड की अंकसूची नहीं दे रहा

शिवपुरी। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक युवती अपने अपने कॉलेज के संचालक पर मार्कसीट नहीं देने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने कलेक्टर से की। जहां कलेक्टर ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
कलेक्टर को शिकायत करते हुए रचना कलापति पत्नि अतुल गंधर्व निवासी भौंती तहसील पिछोर ने बताया है कि उसने स्कॉलरशिव बेस पर बीएडएमएसपीएम कॉलेज श्योपुरा करैरा शिवपुरी से वर्ष 20 21 में पूर्ण करने के बाद कॉलेज प्रबंधन द्धारा उसे बीएड की अंकसूची नहीं दी जा रही।
पीडिता ने बताया कि उसे आज दिनांक तक द्तीय वर्ष स्कॉलरशिप नही मिली है। जिसके चलते उक्त कॉलेज का संचालक उसे अकंसूची नही दे रहा है। पीडिता ने इस मामले में कलेक्टर से अंकसूची दिलाने की गुहार लगाई है।
Advertisement