LOVE MARRIAGE : मायके बाले बेटी की LOVE MARRIAGE से खुश नही थे, बच्चा पैदा करने नहीं दे रहे थे, परेशान दामाद फांसी पर झूल गया

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के बडे लोहारपुरा क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 28 वर्षीय युवक ने पत्नि से झगडे से दुखी होकर अपने ही घर में फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार 28 साल के दिलीप जाटव पुत्र कोमल जाटव ने दो वर्ष पहले चंदनपुरा के रहने वाली एक युवती से कोर्ट मैरिज कर प्रेम विवाह किया था। परिजनों ने बताया कि युवती के मायके वाले इस शादी से खुश नहीं थे जबकि शादी की चाह में लड़की तीन बार घर छोड़ कर हमारे घर आई थी। इसके बाद दिलीप ने युवती से शादी कर ली थी।
परिजनों ने बताया कि शादी के बाद कुछ माह के भीतर ही दिलीप की पत्नी को उसके माता-पिता ने भड़काना शुरू कर दिया था। इसके बाद दोनों के बीच खर्चे को लेकर झगड़ा होने लगा था। दिलीप की पत्नी कभी भी झगड़ाकर अपने मायके चली जाती थी। बीते रोज दिलीप और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था। दिलीप की पत्नी झगड़ा करने के बाद अपने मायके चली गई थी। रोज रोज के झगड़े से परेशान होकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
बच्चा पैदा नहीं करने दे रहे थे ससुरालजन
परिजनों का आरोप है कि दिलीप की पत्नी के परिजन दोनों के बीच होने वाले बच्चे के बीच भी रोड़ा बन हुए थे। सात माह पहले दिलीप के ससुरालियों ने दिलीप की पत्नी के पेट में पल रहे बच्चे को भी गिरवा दिया था।
यह लिखा सुसाईड नोट में
दिलीप ने अपनी मौत के पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है सुसाइड में दिलीप ने उल्लेख किया है कि मेरी मौत का जिम्मेदार मेरी पत्नी और मेरे सास-ससुर हैं, मेरे परिवार को परेशान न किया जाए…..दिलीप