पत्नि वियोग: अपनी पत्नि अब बापस तुम्हें सौंप दी है,मेरे दोनों बच्चों का ख्याल रखना पत्नि को VIDEO कॉल कर LIVE फांसी पर झूल गया

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के शांति नगर कॉलोनी से आ रही है। जहां किराए के मकान में रह रहे एक युवक ने सुसाईड नोट लिखकर अपने ही कमरे में फांसी लगा लभ्। इस मामले की सूचना उस समय मिली जब देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। पडौसियों ने दरवाजा पीटा तो अंदर से कोई रिस्पॉस नहीं आया तो पडौसियों ने गेट तोडा तब देखा तो युवक फांसी पर झूलता मिला। इस मामले की सूचना पर फिजीकल पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारा। पुलिस को युवक की जेव से एक सुसाईड नोट भी मिला है।
क्या लिखा है सुसाईड नोट में
युवक ने सुसाईड नोट में खिला है कि यह सुसाईड नोट मैंने खुद ही लिखा है,आज में जो कुछ कर रहा हूं में अपनी खुशी से कर रहा हूं,इसका कोई दोषी नही है मै अपने आप कर रहा हूं,जो भी बात है जो मुंगावली वालों को मालूम है,हमारी जिंदगी होने देंगें,अपनी लडकी अब तुम्हारे हाथ सौंप दी है,आगे आगे तो बहुत रामायण है जो हुआ वह सही है, जो मेरा सामान है मेरे ही घर रहे जो उसका सामान है वह आसानी से ले जा सकती है,सभी से हाथ जोडकर विनती है मेरे दो बच्चे है उसका ख्याल रखना मेरे मर जाने के बाद
पति पत्नि में चल रहा था विवाद,मायके से आने तैयार नहीं थी पत्नि
पुलिस सूत्रों की माने तो विजय निवसी अमोलपठा की शादी मुगांवली की रचना सिकरवार से हुई थी। विजय अपनी पत्नि और बच्चों के साथ एक शादी में शामिल होने मुगांवली गया था। वहां शादी अटैन्ड करने के बाद पति पत्नि में विबाद हो गया। जिसके चलते पत्नि रचना उसके साथ शिवपुरी नहीं आई। अकेला विजय शिवपुरी आया और उसके आकर अपने कमरे में फांसी लगा दी।
बताया गया है कि विजय जाटप पुत्र प्रकाश जाटव अमोलपठा का निवासी है। वह एयरटेल कंपनी में काम करता है और अपनी पत्नि और बच्चों के साथ शांति नगर में किराए के कमरे में रहता था। वह अपनी पत्नि के साथ मुगांवली एक शादी में शामिल होने गया था और वहां से लौटने के बाद अपनी ही पत्नि की साडी का फंदा बनाकर उसने यह कदम उठाया।
पत्नि को वीडियों कॉल कर लाईव दिखाई थी फांसी
पत्नी के साथ ना आने पर विजय काफी नाराज था 8 मई को विजय अपने काम पर भी नहीं गया हुआ था। सोमवार 8 मई की रात विजय ने वीडियो कॉल कर अपनी पत्नी से बात की थी बताया गया है की वीडियो कॉल पर हो गया था। इसी दौरान विजय ने वीडियो कॉल पर अपनी पत्नी के सामने लाइव आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह मकान मालिक की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विजय के शव को फंदे से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।