धोखेबाज BF: शिवपुरी से घर से भगाकर GF को बस में बिठाया ,GF रेलवे स्टेशन पर इंतजार करती रही,BF तो नहीं पहुंचा पुलिस पहुंच गई

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के पगारा गांव से आ रही है। जहां एक नाबालिग किशोरी के साथ उसके धोखेबाज बीएफ ने धोखा कर दिया। यह आरोपी बीएफ दो बच्चों का बाप है और अब एक नाबालिग को अपने साथ घर से भगाकर ले गया। और उसे बस में बिठाकर कहा कि वह पीछे से आ रहा है। परंतु बीएफ धोखा दे गया। बीएफ तो नहीं पहुंचा परंतु पीछे से पुलिस जरूर पहुंच गई और पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बीएफ के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र के पगारा गाव की रहने वाली 16 साल 10 माह की एक नाबालिग को रामगढ़ गांव के रहने वाले रविन्द्र यादव उम्र 25 ने बहलाफुसला कर अपने झांसे में ले लिया था। रविन्द्र ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर 4 अप्रैल को उसके गांव पगारा से भगा लाया था। नाबालिग के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस ने अपरहण का मामला दर्ज करते हुए नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी।
जीएफ अपने बीएफ को फोन करती रही,परंतु धोखेबाज बीएफ नहीं पहुंचा
इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा ने बताया कि नाबालिग को पुलिस ने मुंगावली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। पड़ताल में नाबालिग ने बताया कि रविन्द्र यादव ने उसे फसाकर शादी करने की बात कही थी। शादी करने की कहकर ही वह मुझे घर से भगा लाया था। इसके बाद वह मुझे खतोरा के बस स्टैंड से अशोकनगर की बस में बिठाकर रवाना कर दिया।
रविन्द्र ने कहा था कि एक साथ जाएंगे तो शक होगा और पकड़े जाएंगे। इसी लिए में अकेली अशोकनगर पहुची ओर वहीं रुकी, इस बीच मेरी रविन्द्र से फोन पर बात हो रही थी। इसके बाद रविन्द्र ने मुझे मुंगावली रेलवे स्टेशन पर मिलने की बात कही थी। में लगातार मुंगावली के रेलवे स्टेशन पर उसका इंतजार करती रही लेकिन वह नहीं आया। थाना प्रभारी केएन शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।