नर्स को सम्मोहित कर लूट के चार आरोपी दबौचे,वीडियो कोच बस को लूटने की योजना बना रहे थे

शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस को बडी सफलता मिली है। आज उत्तराखण्ड के एक गिरोह को पुलिस ने दबौचा है। उक्त बदमाश बदमाश शिवपुरी में वीडियो कोच बस को लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उत्तराखण्ड के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से भागने में कामयाब रहा। बता दें कि कुछ रोज पूर्व फिजीकल थाना क्षेत्र में एक एएनएम को इन्हीं बदमाशों ने सम्मोहित कर उसके जेबरात सहित पैसे लूटकर भाग गए थे।
सिटी कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि उन्हें बीती रात सूचना मिली थी कि 18 बटालियन के पास कुछ लोग किसी बस या ट्रक को लूटने की योजना बना रहे है। सुचना के बाद तत्काल एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बदमाशों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए थे। शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव द्वारा शहर के तीनों थानों सिटी कोतवाली, देहात थाना और फिजिकल थाना के प्रभारियों के साथ एक टीम बनाई गई थी। इसके बाद बदमाशों की लोकेशन पर दविश दी गई थी। पुलिस टीम ने 18 बटालियन के पास बने पावर हाउस से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था इसी दौरान एक बदमाश भागने में कामयाब रहा था।
पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम सादिक अली पुत्र लियाकत अली, फुरकन पुत्र जाफर अली, रजाकत अली उर्फ लावरिया पुत्र जलालुददीन, सैफअली खान पुत्र मोहम्मददीन बताया गया साथ ही भागने वाले बदमाश का नाम दिलशाद बताया गया है यह सभी बदमाश उत्तराखण्ड के रहने वाले हैं। पुलिस ने चारों बदमाशों के पास से एक 315 का कटटा, 2 कारतूस, एक फरसा, एक लोहागी, एक सरिया बरामद किया है सभी बदमाश वीडियो कोच बस को लूटने की योजना बना रहे थे लेकिन लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया है। सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस की इस टीम सिटी कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया, देहात थाना प्रभारी विकास यादव और फिजिकल थांना प्रभारी अरविन्द छारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे थे।
एक मई की दोपहर फिजिकल थाना क्षेत्र में धर्मवीर की कोठी के पास एक राजाबेटी नाम की एएनएम को 2 बदमाशों ने सम्मोहित कर उसके जेवरात, पैसे सहित मोबाइल को लेकर फरार हो गए। एएनएम ने इसकी शिकायत फिजिकल थाने में दर्जा कराई थी। पुलिस ने पूछताछ में पाया कि इसी गिरोह ने एएनएम के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। फिजीकल थाना प्रभारी अरविंद छारी ने बताया कि उक्त गैंग के द्वारा ही एएनएम के साथ वारदात को अंजाम दिया था इसके बाद यह गैंग लगाकर जिले में वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रही थी। एएनएम से छीने गए जेबरात पुलिस ने बरामद कर लिए है।