किसानों की मांगों को लेकर ​भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

शिवपुरी । भारतीय किसान संघ किसानों की मांगो को लेकर सोमबार को मुख्यमंत्री के नाम प्रदेशव्यापी ज्ञापन जिलाधीश शिवपुरी को सौंपा है विदित हो कि भारतीय किसान संघ ने भोपाल में 22 नवंबर 2022 को आंदोलन किया था जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की मांगो को शीघ्र पूरा करने की बात कही थी लेकिन उन माँगो पर आज दिनांक तक अमल नही किया गया।

जिसको लेकर सोमबार को प्रदेशभर में ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी है। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़ ने बताया कि उक्त ज्ञापन में भारतीय किसान संघ के भोपाल आंदोलन में सरकार द्वारा की गई तीन घोषणाओं जिसमें पहली पूर्व सरकार द्वारा की गई कर्ज माफी के झांसे में फंसकर कई किसान डिफाल्टर हो गए उनका ब्याज माफ करने की बात कही थी।

लेकिन बह आज तक जमीन पर नहीं आई हैं, बैंक बसूली का दबाब बना रहे है जिससे किसान आक्रोशित हैं साथ ही दूसरी मांग में छोटे किसान जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि हैं उनका बीमा प्रीमियम सरकार भरेगी साथ ही मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप योजना शीघ्र प्रारंभ करेंगे। ऐसे तीन मांगो पर सरकार द्वारा आज तक अमल नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान किसान संघ के संभागीय अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव, जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़,नरेंद्र शर्मा बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष,योगेश बर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य, राजेश बर्मा संभाग कार्यकारिणी सदस्य, सुखराम, जिला मीडिया प्रभारी सतीश सिंह, केदारी लाल, राजकुमार आंकुर्सी, पीतम सिंह सहित अन्य किसान संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *