पडौसी की लडकी भागी,बदला लेने अब मेरी बहन की शादी में व्यवधान डाल रहे है,हरिजन एक्ट की धमकी दे रहे है

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आॅपिस से आ रही है जहां आज एक भाई अपनी बहन की शादी की फरियाद लेकर एसपी आॅपिस आया और एसपी से मदद की गुहार लगाई बहन के भाई ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि मेरे पास में रहने वाले एक आदिवसी परिवार की लडकि किसी लडके के साथ भाग गई अब आदवासी परिवार हमारे घर आकर हमारी बहन की शादी में रूकाबट एवं झूठा हरजन एक्ट लगाने की धमकी दे रहे है।
जानकारी के अनुसार दिलखुश पाल पुत्र बृजेश पाल ने बताया कि उसकी बहन पूजा की शादी थी,पगारा गांव के ही आदिवासी क्रिश आदिवासी पुत्र कोमल आदिवासी,अलमा आदिवासी,कारी आदिवासी उसके घर आए और कहने लगे कि हम तुम्हारी बहन की शादी नहीं होने देंगे।,क्योंकि तेरी बहन में मेरी बहन को घर से भगाया है।
पीडित युवक ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए बताया है कि कुछ दिनों पहले इनके घर से इनकी बहन किसी लड़के के साथ भागी थी, तब से यह से सोचते है कि मेरी बहन पूजा ने ही उनकी बहन को भगवाया है,क्योंकि पूजा के फोन से उनकी बहन कभी कभी किसी से बात करती थी। हांलाकि उसकी बहन भागने के बाद बापस आ गई। तो यह यही सोच रहे है कि इसका ही हाथ है भगवाने में हमारी बहन को, तभी आदिवासी परिवार ने हमें धमकी देता है कि हम तुम पर हरिजन एक्ट लगवा देंगे।