संदिग्ध परिस्थित में नीरज की मौत,परिजन बोले शराब में जहर पिलाकर हत्या की है

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के राजपुरा रोड से आ रही है। जहां एक 42 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजनो ने जहर पिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक के भाई नीरज जोशी ने बताया कि मेरे भाई दयाराम जोशी पुत्र जीवन लाल उम्र 42 वर्ष के साथ 20 अप्रैल को मदन कबाड़ी ने मारपीट कर दी थी। मदन कबाड़ी ने मेरे भाई को जान से मारने की धमकी भी दी थी। गुरूवार की शाम मदन कबाड़ी का भाई सुरेश कबाड़ी मेरे भाई दयाराम को अपने साथ ले गया था। साढ़े आठ बजे के लगभग मेरा भाई दयाराम उल्टियां करते हुए घर पहुंचा था।

दयाराम शराब के नशे में था मुझे शक है कि रंजिश के चलते मेरे भाई को शराब में मिलाकर जहर पिलाया गया है। दयाराम को गुरूवार की रात 9 बजे जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था। जहां रात्रि 12 बजे के लगभग दयाराम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। देहात थाना पुलिस मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *