पति पत्नि और बो की कहानी: रखैल ने पत्नि को घर से भगाकर घर में रखने का दवाब बनाया,युवक ने जहर गटक लिया

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के बादली गांव से आ रही है। जहां एक 25 साल के युवक ने अपनी रखैल से प्रताणित होकर जहरीले पदार्थ का सेबन कर लिया। जिससे युवक की हालात बिगडी परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार भगवान सिंह वंशकार पुत्र कालीचरण वशंकार उम्र 25 साल ने आज अपने घर पर ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। ​बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से प्रेमिका युवक पर पत्नि को घर से भगाने और खुद घर पर आने का दबाब बना रही थी। बीते रोज उसकी पत्नि मायके गई तो महिला युवक पर दवाव बनाने लगी और युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

गंभीर हालात में युवक को उपचार के लिए जिला​ चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां युवक का उपचार जारी है। बताया गया है कि युवक को अपनी पत्नि के चरित्र पर संदेह रहता था। जिसके चलते घर पर नहीं मिलने पर उसने पत्नि को डांटा। जब बात नहीं ​बनी तो उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीडित के परिजन नंदराम वंशकार ने बताया है कि उक्त महिला पहले से शादी शुदा है और उसने अपने पति को छोडकर किसी दूसरे युवक के साथ दिल्ली भाग गई थी। उसके बाद उसने उसके भाई को अपनी बांतो में फसा लिया और अब वह युवक पर शादी करने का दवाव बना रही है। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *