अजब प्रेम की गजब कहानी: 22 को शादी हुई, 1 को BF के साथ फरार हो गई, पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई , BF बोली में नाबालिग हूं,मेरी जबरन शादी कर दी,BF पर RAPE की तैयारी

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के बारा गांव से आ रही है। जहां एक नाबालिग किशोरी को पुलिस ने दस्त्याब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में सबसे अहम बात यह है कि पुलिस ने पहले इस मामले में किशोरी के परिजनों की शिकायत पर बालिग बताए जाने पर गुमसुदगी दर्ज कराई। जब किशोरी सामने आई तो किशोरी ने अपने आप को नाबालिग बताया। इतना ही नहीं इस किशोरी की परिजन शादी भी कर चुके है।
जानकारी के अनुसार बीते 1 अप्रैल को युवती के पिता ने सुभाषपुरा थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बेटी उम्र 20 साल की शादी 22 अप्रैल को श्योपुर के युवक के साथ की थी। शादी के बाद वह अपने मायके आई और वह 1 मई को रात में अचानक गायब हो गई। पिता ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग गांव के ही युवक अंसार खान से चल रहा था। जिसके चलते उन्हें शक है कि उसे आरोपी भगाकर ले गया है। इस मामले में पहले पुलिस ने परिजनों द्धारा उम्र 20 साल बताई जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में गुमसुदगी का मामला दर्ज कर युवती की तलाश में जुट गई।
अब इस मामले में अंसार खान का नाम आते ही अंसार थाने जा पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि वह युवती को अपने साथ नहीं ले गया। जिसके चलते पुलिस ने जब युवक से शक्ति से पूछताछ की तो युवक टूट गया और उसने बताया कि वह ही युवती को अपने साथ भगाकर ले गया था। अब वह उसे अपने भाई आशिक खान के पास जंगल में छोड आया है।
जिसके चलते पुलिस आरोपी को साथ लेकर जंगल में पहुंची और वहां से किशोरी को बरामद किया। जहां किशोरी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो मामला और भी ज्यादा पैचीदा हो गया। युवती ने बताया कि वह नाबालिग है और उसकी उम्र 16 साल है। परिजनों ने प्रेम प्रसंग का पता चलने के चलते उसके नाबालिग होने पर ही उसकी शादी श्योपुर के युवक के साथ कर दी।
अब पुलिस इस गुत्थी में उलझ गई कि किशोरी बालिग है या नाबालिग। पुलिस ने जब किशोरी से उसके स्कूल में पढने या उम्र से संबंधित कागजात मांगे तो वह बोली कि वह पूरी तरह से अनपढ है स्कूल मे पढने ही नहीं गई। अब पुलिस किशोरी को मेडीकल करा रही है। जिससे स्पष्ट हो सकेगा कि किशोरी बालिग है या नहीं।
एक रात जिला चिक्त्सिालय तो दूसरी रात पुरानी शिवपुरी में गुजारी
इस मामले में पुलिस को युवती ने बताया कि उसे आरोपी अंसार खान अपने साथ पहले पुरानी शिवपुरी में किसी रिश्तेदार के यहां लेकर गया। उसके बाद दूसरी रात उन्होंने जिला चिकित्सालय में गुजारी। दोनों ने बताया कि उन्हें पता था कि जिला चिकित्सालय में किसी की उनपर नजर नहीं रहेगी जिसके चलते वह पर्चा बनवाकर अस्पताल में भर्ती हो गए। उसके बाद वह जंगल में पहुंचे और जब आरोपी अंसार को पता चला कि पुलिस उसे खोज रही है तो वह युवती को अपने भाई आशिक के साथ जंगल में छोडकर थाने जा पहुंचा और पुलिस को बताया कि वह युवती को लेकर नहीं गया।
अब क्या होगा
इस मामले में पुलिस सबसे पहले युवती की उम्र संबंधित मामले की जांच के लिए उसका मेडीकल कराएगी। अगर वह मेडीकल में नाबालिग पाई जाती है तो सबसे पहले गुमसुदगी का मामला अपहरण की धारा 363,366 और पोक्सों एक्ट में तब्दील हो जाएगा। उसके बाद युवती के साथ आरोपी ने चार दिन में शारीरिक संबंध बनाए होगें तो इस मामले में रेप की धाराओं का इजाफा किया जाएगा। साथ ही अगर वह नाबालिग होती है तो फिर इस मामले में नाबालिग की शादी करने के मामले में पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज होगा।
इनका कहना है
अभी हम इस मामले की जांच में लगे है। परिजन उसे बालिग बता रहे है और युवती अपने आप को नाबालिग बता रही है। अब वह न तो कही पढने गई है और न ही उम्र संबंधित उसके पास कोई डक्यूमेंट है। जिसके चलते अब हम इसकी उम्र का बेरीफिकेशन कराने के लिए उसका मेडीकल करा रहे है। मेडीकल कराने के बाद जो भी आएगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
सुनील सिंह,थाना प्रभारी सुभाषपुरा