पड़ोसी रखता था गंदी नजर,पीड़ित गर्भवती महिला पहुंची SP OFFICE,मदद की लगाई गुहार

शिवपुरी। खबर जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली न्यू दर्पण कॉलोनी से है जहां रहने बाली महिला ने आज एसपी ऑफिस में मदद की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि उसके पड़ोसी की बुरी नीयत से उसके ऊपर नजर है और मकान बेचने की धमकी देता रहता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू दर्पण कॉलोनी की रहने वाली महिला ने आज एसपी आवेदन देते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला भरत दुयार आए दिन उसे प्रताड़ित करता रहता है। और उसकी पति की अनुपस्थिति में घर घुस आता है और बुरी नियत से देखता है
आवेदन देते हुए महिला ने बताया कि वह जब इसका विरोध करती है तो पडोसी झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है और मकान बेचकर अन्य जगह भाग जा ऐसी धमकी देता रहता है महिला ने बताया कि उसका साला टिंकू शर्मा एवं पत्नी लवली शर्मा का भी उसे पूरा सहयोग है वहीं उनके द्वारा पाला हुआ पालतू कुत्ता भी वह छोड़ देते हैं वही 3 मई 2023 को सुबह 6 बजे बच्चे को भी कुत्ते द्वारा काट लिया गया था। महिला 3 से 4 माह की गर्भवती है और पेट में चोट होने से काफी दर्द बना हुआ है वहीं उक्त पड़ोसी फाइनेंस कंपनी में काम करता है महिला ने एसपी से सभी पर कार्रवाई की गुहार लगाई।
