प्रेम प्रसंग के चलते शादी में जाने की कहकर निकले युवक की लाश लटकती मिली,नई रस्सी खरीदकर लगाई फांसी

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के नाहरी गांव से आ रही है। जहां एक युवक आज फांसी पर झूलता हुआ मिला है। उक्त युवक घर से शादी में जाने की बोलकर गया था और उसकी लाश पेड से लटकी मिली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक के पिता हरिकृष्ण जाटव ने बताया कि बुधवार रात मैं और घर के लोग मनपुरा गांव में एक शादी समारोह में गए थे लेकिन बेटा प्रदीप जाटव (29) हमारे साथ नहीं गया था। बेटा ने नाहरी गांव में किसी दोस्त के साथ एक शादी में जाने की बात कही थी। आज सुबह पुलिस ने सूचना दी कि प्रदीप का शव नाहरी गांव में एक पेड़ पर टंगा हुआ है, उसने फांसी लगा ली है।

नाहरी गांव में पेड़ पर जिस रस्सी से प्रदीप का शव टंगा हुआ मिला है वह रस्सी बाजार से हाल ही में खरीदी हुई दिख रही है। साथ ही पेड़ पर एक नई तौलिया भी मिली है। मृतक जूते भी पहने हुए है। सूत्रों की माने तो मामला प्रेम प्रसंग में सुसाइड का है। अमोला थाना प्रभारी संतोष भार्गव का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण पता लग सकेगा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *