23 बर्षीय यशोदा ने मिट्टी का तेल डालकर की आत्महत्या, परिजन बोले – बीमारी से परेशान थी

शिवपुरी । खबर जिले के फिजीकल थाना क्षेत्र के डीमर मोहल्ला से है जहां आज एक युवती ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली है जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यशोदा वाथम पत्नी मोहन वाथम उम्र 23 बर्ष निवासी डीमर मोहल्ला थाना फिजीकल बीमारी के चलते कई दिनो से परेशान थी जिसके चलते आज गुरूवार की दोपहर 2 बजे युवती ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। जिसकी सूचना परिजनों को लगते ही परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची फिजीकल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शरू कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
युवती के भाई ने बताया कि यशोदा करीब 6 महीने से टीवी की बीमारी का शिकार थी जिसका इलाज भी किया जा रहा था लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था जिसके चलते उसको लगा कि बह कभी ठीक नही होगी और डिप्रेशन के चलते उसने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है।