पडौसन लता पत्नि और 15 साल के बेटे को मजदूरी के लिए ले गई थी, दोनों लापता है, मोबाईल भी बंद आ रहा है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे एक युवक ने अपनी पत्नि और 15 साल के बेटे के गायब होने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। पीडित पति का कहना है कि उसके पडौस में रहने बाली महिला लता उसे डेढ माह पहले अपने साथ फसल कांटने ले गई थी।
जानकारी के अनुसार बृजेश पुत्र रामभरोसे निवासी करौदी कॉलोनी पानी की टंकी के पास से थाना फिजिकल ने बताया कि उसकी पत्नी अंगूरी व पुत्र राहुल उम्र 15 साल लापता है। पीडित ने बताया है कि पड़ोस में एक महिला लता नाम की रहती थी, वह डेढ माह पूर्व फसल काटने के लिए साथ में ले गई थी। तभी से वापस नहीं लौटी हैं। इसकी कई बार तलाश की और पत्नी का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। कई जगह तलाश किया पत्नी मायके में भी नहीं मिली। पिता ने पत्नी और बच्चे को ढूंढने की गुहार लगाई।
Advertisement