ड्रायवर ने कंटेनर का दरबाजा खोला,दरवाजा निकलकर ड्रायवर के उपर गिर गया,मौके पर ही मौत

शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पतारा के पास से आ रही हैै। जहां आज एक कंटेनर के ड्रायवर के उपर कंटेनर का दरवाजा गिर गया। जिससे ड्रायवर की दरवाजे के नीचे दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कृष्णा कुमार पुत्र राम खेलावन उम्र 67 निवासी प्रतापगढ़ गुजरात से अपने कंटेनर को लेकर ग्वालियर जा रहा था। तभी उसे सुभाषपुरा पतारा के पास ट्रक के गेट में से आबाज सुनाई दी। जिसके चलते उसने ट्रक को रोककर गेट खोलकर देखा तो गेट निकलकर उसके उपर ही जा गिरा। जिससे कृष्णा की नीचे दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Advertisement