बडी खबर: एक ही बाईक पर सबार होकर जा रहे थे चार लोग ,ट्रक बाले से उलझ गए,रौंद दिया,दो की मौत,एक मरणासन्न,दो घायल

शिवपुरी। खबर शहर के सुरवाया थाना क्षेत्र के कोटा झांसी हाईवे गोपालपुर गांव से पास से आ रही है। जहां एक सडक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में बाईक पर सबार एक युवक की हालात नाजुक बताई जा रही है। जबकि दो अन्य लोगों को चोटे आई है। इस मामले की सूचना पर थाना प्रभारी रामेन्द्र चौहान मौके पर पहुचे और घायलों को उपचार के ​लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए है।

जानकारी के अनुसार गोपाल जाटव पुत्र जगदीश जाटव निवासी बडा बाबडी गढीबरोद से अपने गांव भडाबाबड़ी अपनी बाईक से तीन साथियों अमन आदिवासी, गोविंदा आदिवासी गगन आदिवासी के साथ जा रहा था। तभी रास्ते में वह एक ट्रक चालक से उलझ गए। उसके बाद वह जाने लगे तो पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने इन्हें उडा दिया। जिससे यह चारों अनियंत्रित होकर पास मेें चल रहे बाईक सबार गोपाल जाटव से जा भिडे।

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक मरणासन्न हालात में जिला चिकित्सालय में भर्ती है। इसके साथ ही दो अन्य साथी थी घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सायल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *