सोनचिरैया होटल के कमरे से महिलाओं के मोबाईल ओर अंगूठी चुराकर भाग गया चोर,CCTV की मदद से आधे घंटे में पकडा

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के होटल सोन चिरैया से आ रही है। जहां आज रात्रि में एक शादी समारोह से एक कमरे से एक चोर ने हाथ साफ करते हुए दो मोबाईल और एक सोने की अंगूठी चोरी कर ली है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना फिजीकल में की। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आज रात्रि में अंकित सक्सैना निवासी नक्षत्र नगर शिवपुरी के यहां शादी थी। इस शादी में शामिल होने गुना से एक सेंगर महिला और एक भदौरिया महिला जो कि अंकित की रिश्तेदार है वह आई थी। उन्हें अंकित ने होटल सोनचिरैया के रूम नंबर 124 में ठहराया था। तभी अज्ञात चोर ने कमरे में से बडी सफाई से इन महिलाओं के दो मोबाईल और एक सोने की अंगूठी चोरी कर ली।
इस मामले की शिकायत अंकित सक्सेना ने फिजीकल थाने में की। जहां पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने मामले का तत्काल खुलासा करने का निर्देश थाना प्रभारी अरविंद सिंह छारी को दिए। एसआई अरविंद छारी ने इस मामले में प्रधान आरक्षक अंजीत तिवारी और टीम को सोन चिरैया होटल भेजा। जहां सीसीटीवी खंगाले तो एक युवक उन्हें दिखाई दिया। जहां जब इस युवक की शिनाख्त की तो पता चला कि वह सोन चिरैया होटल के सामने पंडित के मकान में किराए से रहता है।
जिसके चलते टीम मौके पर पहुंची और युवक को देखा तो युवक बारदात को अंजाम देने के बाद सोता हुआ मिला। जिसके चलते पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो युवक ने दोनों मोबाइल और अंगूठी बरामद कर ली है।
बताया गया है कि आरोपी फैजान खान निवासी आजमगढ़ यूपी का रहने बाला है। वह शिवपुरी में थिंक गैस की पाईप लाईन में मजदूरी करता था और पूरी टीम होटल सोन चिरैया के सामने पण्डित जी के मकान में किराए से रहती है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।