सहाब! मेरे 20 साल के बेटे की हत्या कर लाश कुएं में फैंक दी ,भीम आर्मी के नेता ने 5 लाख का ऑफर भी दिया

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर बुडेरा थाना बामौरकलां से आए एक परिवार ने अपने बेटे की हत्या का आरोप भीम आर्मी के नेता और उसके साथी पर लगाया है। इस मामले में पीडित पिता ने भीम आर्मी के नेता सहित एक युवक पर हत्या का संदेह जाहिर करते हुए आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि इस मामले दोनों ने उसे 5 लाख रूपए देने का ऑफर भी दिया था।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए मृतक के परिजनों ने बताया है कि बीते 27 अप्रैल को उसका बेटा बली पुत्र प्यारेलाल अहिरवार उम्र 20 साल अपने चचेरे भाई प्रशांत के साथ अपने पास के गांव राजापुर में पप्पू जाटव की बेटी की शादी में खाना खाने गया था। तभी वह बारात में डांस करने चला गया और बारात में डांस करते समय कही गायब हो गया।
परिजनों ने बताया कि सुबह हम सभी राजापुर गांव में उसे तलाशने गए तो एक कुएं के घाट पर बली की चप्पले पडी थी। तब कुएं में देखा तो बेटे की लाश तैर रही थी। तत्काल ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकाला। मृतक के पिता प्यारेलाल अहिरवार ने बताया है कि इस घटना के तीसरे दिन भीम आर्मी का नेता जसरथ बौद्ध निवासी राजापुर और पप्पू पुत्र विसना जाटव उसके घर आए और उसे इस मामले में कोई शिकायत नहीं करने पर 5 लाख रूपए का ऑफर दिया था।
जिसके चलते परिजनों को शक है कि इस घटनाक्रम में भीम आर्मी के नेता और उसके साथी पप्पू का हाथ है। इस मामले में भीम आर्मी के नेता का कहना है कि वह सामाजिक कार्यकर्ता है और उनका काम है कि वह शोक संतप्त परिवार के बीच जाते है। हम ऐसे ही गए थे हमने तो पीडित परिवार से कहा था अगर मौत एक्सीडेंटल है तो शासन की और से 4 लाख रूपए की सहायता राशि दिलवा देंगे।