बडी खबर: डिप्टी जेलर और SDOP के घर से लाखों रूपए चुरा ले गए चोर,CCTV में कैद चोर

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के आईटीव्हीपी के सामने से आ रही है। जहां चोरों ने एक डिप्टी जेलर और एसडीओपी के सूने घर पर धावा बोलते हुए चोरों ने लाखों रूपए का सामान चोरी कर लिया है। इस मामले की शिकायत डिप्टी जेलर के पिता ने करैरा थाने में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार करैरा कस्बे के रहने वाले डिप्टी जेलर विपिन दंडोतिया ग्वालियर की सेंट्रल जेल में पदस्थ है। इसके साथ ही डिप्टी जेलर विपिन दंडोतिया की पत्नी डीएसपी रितु दंडोतिया मुरैना के जौरा में एसडीओपी के पद पर पदस्थ है। डिप्टी जेलर विपिन दंडोतिया के पिता हरिराम दंडोतिया (SADO) रिटायर्ड अधिकारी है। 73 वर्षीय हरिराम दंडोतिया अपनी पत्नी राजकुमारी के साथ आईटीबीपी के गेट नंबर 4 के सामने निवास करते हैं।

हरिराम दंडोतिया की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि मंगलवार रात 9 बजे मैने बाहर का गेट बंद कर दिया था। इसके बाद खाना खाकर हम अपने कमरे में सो गए। रात करीब 11:45 पर मेरी नींद खुली, तब सब ठीक ठाक था। सुबह उठाकर देखा तो मेरी बहू के कमरे का ताला टूटा हुआ पड़ा था। अंदर अलमारी का सामान बिखरा था। चोर मेरी बहू के कमरे से सोने-चांदी के जेवरातों को चुरा ले गए। चोर हमारे घर से ढाई किलो चांदी, दो मंगलसूत्र, झुमकी, 6 सोने की अंगूठी और मेरे पति के कमरे में रखे 16 हजार रुपए और मेरे 10 हजार रुपए चुरा कर अपने साथ ले गए। करैरा पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

सीसीटीवी में कैद हुए चोर
चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। चोर घर की बाउंड्री को फांद कर घर में प्रवेश किए थे। शातिर चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरा की लगी एलसीडी को अपने साथ निकाल ले गए, लेकिन डीवीआर को छोड़ दिया। घर के बाहर लगे कैमरे में 6 चोर एक बाइक के साथ कैद हुए हैं। पुलिस अब सीसीटीव्ही कैमरों के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। लगातार दो दिन में दो चोरी की बारदातों ने पुलिस को परेशान कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *