न ताले टूटे और न ही किसी को पता, RTO कार्यालय से चोरी हो गई बैटरियां

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के आरटीओ कार्यालय से आ रही है। जहां आज रात में किसी अज्ञात चोर ने कार्यालय में सीडी के नीचे लगी 2 बैटरियां चोरी कर ली है। इस मामले की शिकायत कंपनी के कर्मचारीयों ने पुलिस थाना सतनवाडा में की है। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आज रात्रि में आरटीओ कार्यालय में घुसकर किसी अज्ञात चोरों ने यहां लगी 2 बैटरियों को चोरी कर लिया है। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि आरटीओं आॅफिस का न तो ताला टूटा है और न ही कही से तोडफोड की है। सीधे तरीके से बैटरियां गायब है।
कंपनी का ठेका खत्म,कही कर्मचारीयों ने तो नहीं दिया घटना को अंजाम !
बताया गया है कि आरटीओं में विभिन्न कामों का ठेका स्मार्ट चिप कंपनी को सौंपा गया था। यह ठेका खत्म हो गया है। बताया गया है कि इस कंपनी के वर्क आॅर्डर में यह उल्लेख किया गया है कि ठेका समाप्त होने के बाद यहां जो सामान है वह उसी हालात में कंपनी को विभाग को सौंपना होगा। परंतु काम समाप्त होने के बाद भी कंपनी के कर्मचारी यहां से जाने तैयार नहीं है। वह लगातार यहां पहुंच रहे है और माना जा रहा है कि इस कंपनी के कर्मचारी ठेका समाप्त हो जाने पर सामान को ठिकाने लगा रहे है। अब बिना ताले टूटे चोरी की बारदात को अंजाम देना पुलिस के भी लगे नहीं उतर रहा।
इनका कहना है।
इस मामले में हमे शिकायत दर्ज कराई है कि 2 बैटरियां चोरी हुई है। अब यह बैटरियां कैसे चोरी हुई है हम पता लगा रहे है।
दिनेश नरवरिया,थाना प्रभारी सतनवाडा।
