BREAKING NEWS: 5 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने प्रधान आरक्षक को पकडा

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बदरवास से आ रही है। जहां आज ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने एक प्रधान आरक्षक को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा है। उक्त आरोपी कोर्ट में चालान पेश करने के एवज में 5 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामनारायण कुशवाह निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ने 1 मई को ग्वालियर लोकायुक्त में शिकायत करते हुए बताया कि उसके वाहन के एक्सीडेट के मामले में कोर्ट में चालान पेश करने के एवज में बदरवास थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक कदम सिंह 310 उससे पांच हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था।

इस मामले की शिकायत लोकायुक्त में की। जहां लोकायुक्त में डीएसपी राघवेन्द्र तोमर,डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह, टीआई आराधना डेविस टीआई व्रजमोहन नरवरिया, प्रधान आरक्षत हेमंत शर्मा,इकवाल खान,देवेन्द्र पवैया,निरंजन पाण्डे सहित टीम मौके पर पहुंची और वहां उसे रंग लगे नोट दिए। फरियादी ने जैसे ही यह नोट प्रधान आरक्षक को थमाए तो टीम ने उसे रंगे हाथों दबौच लिया। यहां बर्दी धारीयों ने वर्दी धारी को ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबौचा है। अब उक्त प्रधान आरक्षक के खिलाफ कार्यवाही जारी है।
