बाईकों की भिडंत: अपनी पत्नि और बच्चों को छोडने गया था मृतक अनिल,शिनाक्त करने मां पहुंची

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के कुशवाह होटल के पास से आ रही है। जहां बीती शाम हुए एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत के बाद अब दूसरे युवक की भी शिनाक्त हो गई है। यह युवक घर से अपनी पत्नि और बच्चों को मायके छोडने गया था और उधर से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। इस मामले की सूचना पर मृतक की मां जिला चिकित्सालय पहुंची और अपने बेटे की शिनाक्त की।

विदित हो कि कल हुए इस हादसे में जीतेन्द्र पुत्र संतोष भार्गव निवासी वार्ड 14 करैरा की बाईक अनिक की बाईक से आमने सामने से भिडी थी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ​ही मौत हो गई थी। जिसमें एक युवक की शिनाक्त जीतेन्द्र के रूप में हो गई थी। जबकि दूसरे युवक की शिनाक्त नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते पुलिस ने बाईक के नंबर के आधार पर खनियांधाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चौकी दार को गांव में मृतक की मां बती आदिवासी के पास भेजा और मां शिवपुरी आई और अपने ​बेटे की शिनाक्त की।

मां ने बताया कि 1 मई को अनिल अपनी पत्नी और बच्चे को बाइक से लेकर आने ससुराल खोड़ चौकी क्षेत्र के सिमर्रा गांव के लिए निकला था। पत्नी और बच्चे को ससुराल छोड़कर वापस अपने गांव देवरी लौट रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। बती ने बताया कि उसका बेटा आमोला क्रेशर क्यों और कैसे पहुंचा, यह उन्हें नहीं पता। उसके ससुराल से गांव का रास्ता तो दूसरा है। अनिल से शाम को बात हुई थी, फिर रात में कई बार कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद आया। सुबह गांव के कोटवार ने अनिल की मौत की सूचना दी तो सीधे अस्पताल पहुंची।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *