किसानों का पैसा डबल करने का झांसा देकर 25 करोड की ठगी कर ले गया गैंग,कुछ लोगों को पैसा डबल कर जीता था भरौसा

शिवपुरी। बीते रोज भौंती क्षेत्र से अपनी फरियाद लेकर आए लगभग 2 सैंकडा लोगों ने पुलिस अधीक्षक से अपने साथ हुई ठगी ​की शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त आरोपी गिरोह द्धारा पैसा डबल करने का झांसा देकर लगभग 400 लोगों को 25 करोड का चूना लगाया है। यह गिरोह इतना शातिर था कि उसने पहले लोगों के कम कम पैसे डबल कर इन्हें ​दे दिए थे। जिसके चलते उन्हें भरौसा हो गया और इसी भरौषे का फायदा उठाकर इन आरोपीयों ने लोगों ने चूना लगा दिया है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बृजेश लोधी निवासी भौंती ने बताया है कि शातिर ठग नितिन प्रधान,शैलेन्द्र शर्मा और विशाल लोधी ने उन्हें पैसा डबल करने का लालच देकर धोखाधडी की है। ग्रामीणों ने बताया है कि विशाल लोधी उनके पडौस के गांव का रहने बाला है और उसके पिता शासकीय शिक्षक है जिसके चलते उन्हें उसपर भरौसा था। पहले तो इस गिरोह ने ग्रामीणों के कम कम पैसे लेकर उन्हें डबल कर लौटा दिए थे। उसके बाद लोगो को इनपर भरोषा हुआ तो पूरे गांव ने पैसे डबल करने दे दिए। उसके बाद यह लगभग 25 लाख रूपए लेकर फरार हो गए।

ग्रामीणों ने बताया है कि विशाल लोधी जो कि टपरियन गांव का निवासी है उसने भोले भाले ग्रामीणों को झांसा दिया था कि वह शेयर बाजार में पैसा लगवाते है और यह पैसा डबल हो जाता है। जिसके चलते पहले ग्रामीणों ने इन्हें कम कम पैसे दिए जिसके चलते आरोपीयों ने बडे ही शातिर तरीके से इन्हें यह पैसे डबल कर बापस लौटा दिए। उसके बाद तो इनके यहां पैसे डबल कराने बालों की लाईन लग गई और लगभग 10 से 15 गांव के ग्रामीणों ने इन्हें पैसा डबल कराने के नाम पर करोडो रूपए दे दिए और यह पैसा एकत्रित कर गांव से रफू चक्कर हो गए। अब इन सभी आरोपीयों का मोबाईल बंद है। इस मामले की शिकायत करने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी और वह बापस लौट गए।

इनका कहना है
इसमें से एक आरोपी मगरौनी का निवासी है जो प्रायवेट टीचर था और चार साल से यहां रहकर बच्चों को पडाने के साथ साथ शेयर मार्केट का काम करता था। जिसके चलते इसने भौले भाले ग्रामीणों को झांसा देकर इनके पैसे डबल करने की कहकर ले लिए थे। यह शेयर मार्केट में पैसे अपने खाते से ट्रासफर करता था और यह ग्रामीण लालच में आ गए है। जिसके चलते उस गिरोह को पैसे दे दिए है। हमारे पास अभी उनका आवेदन आया है। अब कितने लोगों के साथ इस गिरोह ने ठगी की है यह तो सभी के नाम आने के बाद ही क्लीयर होगा। हम मामले की जांच कर रहे है।
संजय मिश्रा,थाना प्रभारी भौंती

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *