किसान सूखा राहत का इंतजार करते रहे,पटवारी ने किसानों की 2 करोड 78 लाख की राशि अपने परिवार के खाते में डला दी, ऑडिट में पकडा गया

शिवपुरी। जिले में भ्रष्टाचार अपने पूरे चरम पर है। ​कल एक वीडियों सामने आया था जिसमें एक पटवारी ओलाबृष्टि मेें शासन द्धारा राहत राशि के एवज में रिश्वत बसूलने के बाद राहत राशि नहीं डलने पर पैसे बापस करते हुए दिखाई दे रहा है। अब एक और मामला पोहरी से आया है। जहां एसडीएम कार्यालय में पदस्थ पटवारी मणिकांत जैन ने 2 करोड 78 लाख की राशि का गबन करते हुए इस राशि को अपनी पत्नि,बच्चे और संबंधितों के खाते में ट्रासंफर कराकर हडप लिया। यह मामला आॅडिट में पकडा गया है।

बताया गया है कि इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब महालेखाकार कार्यालय ग्वालियर की ऑडिट की और यह मामला पकड में आ गया। ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आने के बाद पटवारी जैन को निलंबित कर दिया गया। पोहरी एसडीएम शिवदयाल धाकड़ का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पटवारी मणिकांत जैन पोहरी एसडीएम कार्यालय में 9 साल से बाबू का काम संभाल रहे थे।

महालेखाकार कार्यालय ग्वालियर ने ऑडिट की तो पाया गया कि सूखा राहत की राशि किसानों के बैंक खातों के बजाय दूसरे लोगों के खातों में भुगतान कर दी गई है। ऑडिट में फर्जीवाड़ा सामने आया तो महालेखाकार कार्यालय ग्वालियर ने शिवपुरी कलेक्टर को इस संबंध में पत्र भेजा। कलेक्टर ने निर्देश पर पोहरी एसडीएम शिवदयाल धाकड़ ने पटवारी मणिकांत जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर बैराड़ तहसील कार्यालय अटैच कर दिया। फर्जी भुगतान के मामले में पटवारी जैन को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

प्रभारी नायब नाजिर के रूप में पटवारी मणिकांत जैन ने किसानों के नाम से जारी सूखा राहत राशि अपनी पत्नी, बच्चे व सगे संबंधियों के खातों के जरिए पार कर दी। किसान सूखा राहत राशि का इंतजार करते ही रह गए। इसके अलावा पटवारी जैन द्वारा राजस्व कर्मचारियों की एरियर राशि व अन्य मदों में भी फर्जीवाड़ा किया है। मामले की विस्तृत जांच के बाद खुलासा होगा कि पटवारी ने कितना बड़ा फर्जीवाड़ा किया है।

इनका कहना है
ऑडिट में सूखा राहत के 2.78 करोड़ रु. कपटपूर्वक भुगतान पकड़ा गया है। इसलिए पटवारी मणिकांत जैन को निलंबित कर दिया है। नोटिस कर पटवारी से जबाव मांगा है। अन्य मदों में भी गलत भुगतान हुए हैं, जिनकी जांच करा रहे हैं। जांच के बाद पता चलेगा कि कितनी राशि खुर्दबुर्द हुई है। तभी विस्तृत जानकारी मिलेगी।
शिवदयाल धाकड़, एसडीएम, अनुविभाग पोहरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *