फिर नाले में मिला नवजात का शव,दो दिन पुराना लग रहा है शव,बिन बिहाई मां ने फैंक दिया है

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोेतवाली क्षेत्र के अस्पताल चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां अस्पताल चौकी के पास स्थिति गंदे नाले में एक नवजात का शव मिला है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार अस्पताल चौकी में पदस्थ प्रमोद वड़ौनिया ने बताया कि मंगलवार शाम उन्हें राहगीरों ने सूचना दी थी कि अस्पताल रोड पर मेडिकल के पास नाले में किसी अज्ञात नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो अस्पताल रोड पर नाले में एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ था। नवजात शिशु बालक था। नवजात का शव एक दो दिन पुराना सा लगा रहा था। नवजात के शव को पोस्टमार्टम हाउस रखवा कर शिनाख्त के प्रयास किए थे। लेकिन, अस्पताल में कोई भी ऐसे नवजात की मौत नहीं हुई थी।
बिन बिहाई मां ने फैंका है शव
बताया जा रहा है कि यह नवजात काे शव दो दिन पुराना बताया गया है। साथ नवजात के शव पर आहार नली में अस्पताल की स्ट्रिप नहीं पाई गई, और न ही नवजात के शव पर कोई सरकारी पट्टी लगी है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नवजात का जन्म जिला अस्पताल नहीं हुआ है। नवजात ने अपनी मां की कोख में पूरे 9 माह गुजारे हैं। जिसके चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मासूम को किसी बिन विहाई मां ने अपने पाप छुपाने के लिए फैंका है। पुलिस इस बात जांच में जुटी हुई है कि नवजात को जिंदा या मृत अवस्था में किसने लाकर नाले में फेंका है।
