उपद्रवी युवक से पूरा गांव परेशान: पहले ट्रेक्टर से तोड दिया हैंडपंप, फिर बिजली गई तो ट्रांसफार्मर का तेल निकाल लिया ,गांव में पानी के लिए मचा हाहाकार

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के समोहर गांव से आ रही है। जहां एक उपद्रवी की हरकतों से पूरा गांव परेशान है। गांव के ही एक युवक ने पहले ट्रेक्टर की टक्कर से हैंडपंप को तोडा है फिर जब बिजली चली गई तो ट्रांसफार्मर का तेल निकाल लिया। इस मामले की शिकातय ग्रामीणों ने पुलिस सहित सहायक यंत्री पीएचई को दर्ज कराई। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
समोहा गांव के रहने वाले अर्जुन पूरी गोस्वामी ने बताया कि एक उपद्रवी से ग्रामीण परेशान है। उसका नाम सोनू गिरी है। एक महीने पहले सोनू ने मंदिर के पास लगे सरकारी हैंडपंप को ट्रेक्टर की टक्कर मार कर तोड़ दिया था। जैसे तैसे उसे सही करवाया था लेकिन सोनू ने दोबारा उस हैंडपंप को तोड़ दिया। वह गांव का एकमात्र हैंडपंप है जिसके टूटजाने से ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
उपद्रवी यहीं नहीं माना, मंगलवार रात गांव में बिजली नहीं थी तो सोनू ने बिजली के ट्रांसफॉर्मर के सारे तेल को निकाल दिया। जिससे अब बिजली की समस्या से भी ग्रामीणों को झूझना पढ़ रहा है। आज सभी ग्रामीणों ने सोनू गिरी की शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है। करैरा थाना पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
