रिश्तेदारी में शामिल होने जा रहे थे ससुर और दामाद,कंटेनर ने पीछे से उडा दिया,ससुर की मौत ,दामाद गंभीर

शिवपुरी। अभी- अभी खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के भैया होटल से आ रही है। जहां एक अनियंत्रित कंटेनर ने एक बाईक से जा रहे ससुर और दामाद को रौंद दिया। जिससे ससुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दामाद को उपचार के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार पोहरी से जीतू बाथम पुत्र खचेरा बाथम उम्र 30 साल अपने ससुर लखन बाथम पुत्र मनीराम बाथम उम्र 50 साल निवासी बैराड के साथ बाईक से सेसई किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी भैया होटल के सामने पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दोनों को रौंद दिया। जिससे ससुर लखन बाथम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दामाद जीतू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दामाद को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस मामले में सबसे अहम बात यह रही कि जीतू हेलमेट लगाकर बाईक चला रहा था। जिसके चलते उसकी जान बच गई। जबकि उसका ससुर हेलमेट नहीं लगाया तो वह नहीं बच सका।
