जीजा के यहां भागवत सुनने गया था रमेश,खेत में मिली लाश

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के मुढेरी गांव से आ रही है। जहां अपने घर से जीजा के यहां भागवत कथा सुनने गए एक युवक की लाश खेत में मिली है। यह युवक शिवपुरी से अपने जीजा के यहां आयोजित भागवत कथा में शामिल होने के लिए शिवपुरी से गया था और उसकी लाश खेत में मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदि था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार रमेश उम्र 55 साल पुत्र पृथ्वी ओझा निवासी पोहरी रोड स्थित बस शिवपुरी मुढ़ेरी अपने जीजा के यह आयोजित भागवत कथा में शामिल होने गया था। मंगलवार की सुबह रमेश भागवत कथा स्थल से कुछ दूरी पर मृत अवस्था में मिला। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के लिए शिवपुरी पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि रमेश शराब पीने का आदी था संभवत शराब का अधिक सेवन करने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने लाश का पीएम कराकर मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *