5 साल पहले शादी का झांसा देकर RAPE किया,बच्चा हुआ तो बाप बदल दिया ,भरोषा नहीं है तो बच्चे का DNA करा लो

शिवपुरी। बीते रोज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर रेप करने और बच्चा होने पर अपने रिश्तेदार का आधार कार्ड लगाकर बच्चे के पिता का नाम बदलने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीडिता का दाबा है कि पुलिस को इस बात पर भरौसा नहीं है तो वह बच्चे का डीएनए करा ले। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार पीडिता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए बताया है कि उसकी मुलाकात 5 साल पहले सलमान खान से हुई थी। दोनों के बीच प्यार जाग्रह हुआ और लिवइन में साथ रहने लगे। तभी उसे पता चला कि सलमान तो पहले से शादीशुदा है और उसकी पहले से एक पत्नि है। जिसके चलते जब पीडिता ने आपत्ति दर्ज कराई तो आरोपी उसे गुमराह करता रहा और शादी करने की कहता रहा। इसी बीच वह प्रेग्नेंट हो गई और उसकी डिलेवरी होनी थी।
जिसके चलते उसके प्रेमी सलमान खान ने अस्पताल ले जाकर उसे अपने नाम न देते हुए उसी के रिश्तेदार सेंन्डी की पत्नि बताते हुए उसका आधार कार्ड लगाकर उसकी डिलेवरी करा दी। जिससे उसकी पोल न खुल सके। उसके बाद उसकी डिलवेरी हो गई। जब पीडिता ने बच्चे को उसके बाप का असली नाम देने और परिवार में साथ रहने की कहा तो आरोपी मुकर गया और उसने गाली गलौच कर उसे भगा दिया। जब आरोपी के परिजनों से बातचीत की तो उन्होने भी उसे जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले की शिकायत पीडिता थाने सहित पुलिस अधीक्षक से कर चुकी है। परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं होने पर उसने अपने बेटे का डीएनए सलमान खान से कराने की मांग की है। जिसके चलते इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
