बलारपुर के भक्तों के लिए बुरी खबर: मंदिर पर प्रवेश पूर्ण: प्रतिबंधित ,महंत बोले होगा आंदोलन

शिवपुरी। जब से शिवपुरी में टाईगर आए है तब से शिवपुरी ने माधव नेशलन पार्क में स्थिति मां बलारपुर के मंदिर पर श्रृद्धालुओं के लिए परेशानी खडी हो गई है। यहां श्रृद्धालु महज यह सोच सोच कर परेशान है कि आखिर मंदिर में मां के दर्शन हो पाएगें या नही। इसी बीच कल सीसीएफ उंत्तम शर्मा ने एक आ​देश जारी किया। सिजमें उन्होंने कहा है कि माधव नेशनल पार्क में बलारपुर मां के दर्शन करना पूर्णत: प्रतिबंधित है। इस आदेश के बाद मंदिर के महंत भडक गए और उन्होंने कहा है कि अब इसे लेकर वह विशाल आंदोलन करेंगे।

यहां हम बता दे कि बलारपुर मंदिर पर 24 मई से विशाल सतचंडी यज्ञ का आयोजन होना है। बलारी माता मंदिर के महंत प्रयाग भारती ने मंदिर पर मई महीने में शतचंडी यज्ञ की तैयारी में है। इस यज्ञ के लिए उन्होंने शासन और प्रशासन को पत्र लिख कर यज्ञ की अनुमति मांगी थी,अनुमति के पत्र पर विचार करने से पूर्व ही माधव नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा ने मंदिर प्रवेश पर पूर्ण: प्रतिबंधित कर दिया है,केवल महंत और पुजारी को मंदिर पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक जाने की परमिशन रहेगी।

इस ओदश के बाद मंदिर के महंत प्रयाग भारती का कहना है कि मंदिर पर जो यज्ञ तय हो चुका है वह निर्धारित समय पर ही होगा । 24 मई को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी, अगर इस दौरान किसी ने भी कलश यात्रा को रोकने या फिर यज्ञ में विघ्न डालने का प्रयास किया तो आने वाले दिनों में शासन और प्रशासन को बड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने शासन और प्रशासन को खुली चेतावनी दी है कि अगर इस तरह से मंदिर पर होने वाले आयोजन सहित मंदिर पर आने वाले भक्तों पर रोक लगाने का प्रयास किया तो इसके दुष्परिणाम भी शासन और प्रशासन को भुगतने होंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय चौहान का कहना है कि नेशनल पार्क प्रबंधन ने जो आदेश निकाला है वह पूरी तरह से असंवैधानिक है। पूरे देश में जितने भी प्राचीन मंदिर हैं उन्हें भक्तों के आने जाने पर किसी भी तरह की कोई रोक नहीं है। यहां अंग्रेजों के जमाने का कानून चलाया जा रहा है। भाजपा की सरकार धर्म के नाम पर ही सत्ता में आई है और आज यह सर्वाधिक विरोध धर्म का ही कर रही है, जिससे लाखों भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। मैं सरकार के जिम्मेदारों से कहना चाहता हूं कि यह अमानवीय कृत्य न करें और आज जो आदेश निकाले हैं उन्हें तत्काल वापस लें।

महंत आज राजे से मिलेगें
महंत प्रयाग भारती के अनुसार मंदिर के रास्ते को लेकर पार्क प्रबंधन और लाखों भक्तों के बीच जो विवाद चल रहा है। इस विषय पर बात करने के लिए बुधवार को मंत्री यशोधरा राजे ने भी उन्हें बुलवाया है। मंदिर के महंत के वह बुधवार को क्षेत्रीय विधायक और मंत्री यशोधरा राजे के समक्ष भक्तों की पीड़ा को रखेंगे तथा उनसे गुहार लगाएंगे कि लाखों भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए बंद किए गए मंदिर के रास्ते को खुलवाया जाए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *