पिता से पीड़ित बेटे ने कलेक्टर से लगाई गुहार शराब पीने का आदी है पिता आए दिन करता है मारपीट

शिवपुरी। शिवपुरी में एक बेटे ने अपने पिता के खिलाफ है जनसुनवाई में शिकायत की है. बेटे ने बताया कि उसके पि पीने के आदि हैं और आए दिन उसके साथ मारपीट करते

जानकारी के अनुसार सरमन आदिवासी पुत्र धंतु आदिवास ग्राम गुरुकुदवाया थाना मायापुर ने कलेक्टर को शिकायत बताया कि उसके पिता धंतु आदिवासी शराब पीने के आदि पुश्तैनी जमीन 20 बीघा थी जिसमें से आठ से 10 बीघा भूि बची है।
और अब शेष बची भूमि को भी पिता बेचना चाहते है विरोध जब बेटे के द्वारा किया जाता है. तो बेटे व उसकी पत मारपीट पिता द्वारा की जाती है इसी कारण से आज बेटे ने खिलाफ कलेक्ट्रेट में शिकायत की है और कहा है कि पिता के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *