सिंध नदी से अवैध रूप से रेत भरकर ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त किया ड्राइवर गिरफ्तार

शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से रेत से भरे हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है। से ट्रैक्टर-ट्रॉली सिंध नदी से अवैध रूप से रेत भरकर ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है। इसके साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

बदरवास थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मंगलवार दोपहर ग्राम लिलवरा के पास सिंध नदी के घाट से दो ट्रैक्टर अवैध रूप से सिंध नदी से रेत भरकर ले जा रहे हैं। सूचना के बाद तत्काल सिंध नदी के घाट पर पुलिस ने दबिश दी। जहां दो ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत (बजरी) से भरे हुए पकड़े गए। दोनों से रॉयल्टी मांगी। लेकिन उनके पास रॉयल्टी नहीं थी।

पुलिस ने रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली MP33AB0924, MP33EB4522 को जब्त कर लिया है। साथ ही ट्रैक्टर के ड्राइवर दीवान पुत्र मोतीलाल कुशवाह (21) और अक्षय यादव पुत्र बलवीर सिंह यादव(22) को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। दोनों ही थाना इंदार के ग्राम डगोरा के रहने वाले हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *