नई फसल की आवक के साथ मंडी हुई शुरू,सचिव ने फूल माला पहनाकर किया किसानों का स्वागत

बैराड़। कृषि उपज मंडी में मूंगफली सोयाबीन, और उड़द की नई फसल की आवक शुरू हो गई। बुधवार को इस सीजन में पहली बार सोयाबीन की फसल बेचने आए मरौरा के किसान अंगद का मंडी सचिव रामकुमार शर्मा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

बुधवार को बैराड़ मंडी में मूंगफली की आवक 100 क्विंटल के करीब रही भाई एक ट्रॉली सोयाबीन और कुछ किसान उड़द बेचने भी मंडी में आए। शाम तक सभी किसानों की उपज की डाक हो गई थी।

पहली बार मंडी में बीचने आए सोयाबीन की 4251 रुपए 25 पैसे बोली लगी। वहीं मूंगफली 2500 प्रति क्विंटल से लेकर 3000 तक बिकी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *