सांप के काटने से 5 साल के मासूम की मौत: झाड़ फूंक कराने में लगा रहा परिवार,आराम ना मिलने पर लेकर पहुंचे अस्पताल

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खरई जालिम से आ रही है जहां खेत पर खेल रहे एक 5 साल के मासूम बच्चे को जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वह अपने माता-पिता का इकलौता बच्चा था। जानकारी अनुसार ऋषभ पुत्र शिव सिंह रावत उम्र 5 साल मंगलवार की दोपहर अपने माता-पिता और चाचा के साथ खेत पर गया हुआ था। मासूम बलाक के चाचा अरविंद रावत ने बताया कि ऋषभ के माता-पिता खेत पर काम कर रहे थे इसी दौरान ऋषभ खेलते-खेलते खेत की मेड पर पहुंचा गया। जहां उसे जहरीले सांप ने पैर में काट लिया। ऋषभ भागते हुए उसके पास आया और उसने अपने पैर को दिखाया। ऋषभ के पैर से खून निकलता देख सभी घबरा गए। धीरे-धीरे ऋषभ बेहोश होने लगा तब सभी को समझ आया कि उसे जहरीले सांप ने काटा है। जहां खेत पर ही ऋषभ को दूलादेव स्थान का बंध लगाया गया जिसके बाद ऋषभ को झाड़-फूंक कराने दूल्हा देव मंदिर धौरिया ले गए।

जब झाड़-फूंक से कोई आराम नहीं मिला तो लेकर पहुंचे अस्पताल

जब झाड़-फूंक से ऋषभ को कोई आराम नहीं मिला तो बीते शाम इलाज के लिए ग्वालियर कमलाराजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रात भर इलाज के बाद बुधवार को ऋषभ ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने बालक के शव को लाकर बैराड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर बालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले को विवेचना में लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *