बडी खबर: तेल मिल का कलेक्शन लेकर लौट रहे मुनीम से 1 लाख 9300 रूपए लूट ले गए बदमाश

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के बुकर्रा गांव के पास से आ रही है। जहां एक व्यापारी के मुनीम से तीन बाईकर्स बदमाशों ने लूट की बारदात को अंजाम दिया है। उक्त बदमाशों ने लूट की बारदात देशी तमंचें की नौक पर अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पुष्पेन्द्र गौर बामौरकलां के व्यापारी राजेश जैन के यहां मुनीम का काम करता है। आज वह अपनी बाईक से बामौरकलां से तेल मिल के रूपए का कलेक्शन कर लौट रहा था। तभी बुकर्रा गांव के पास नहर की पुलिस पर ब्रैकर पर युवक ने गाडी स्लो की तो पीछे से आ रही एक बाईक पर सबार तीन लोगों ने पहले तो पुष्पेन्द्र की बाईक में लात मारी। उसके बाद बाईक गिर गई तो पीेछे से एक युवक ने उसके पेट पर देशी तमंचा रख दिया और उसके पास से पैसों से भरा बैंग छीन लिया। इस बैंग में 109300 रूपए बताए जा रहे है।

पीडित ने बताया है कि यह बदमाश संख्या में तीन थे। जिसमें एक युवक हेलमेट लगाए था। दूसरा पीली टीशर्ट पहने था और तीसरा काली टीशर्ट पहले था। यह बदमाश युवक का मोबाईल भी लूटकर ले गए थे। जिसे बाद में वह रास्ते में फैंक गए। यह मोबाईल वहां से गुजर रहे एक युवक को मिला है। हांलाकि पुलिक को यह मामला संदिग्ध लग रहा है। जिसके चलते पुलिस इस मामले की पहले जांच कर रही है उसके बाद आए की कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *