PM आवास के नाम पर 22 लाख की धोखाधडी: CMO की शिकायत पर कम्प्यूटर ऑपरेटर जीतेेन्द्र पर मामला दर्ज

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां नगर परिषद में पदस्थ एक कम्प्यूटर ऑपरेटर पर सीएमओं ने मामला दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद करैरा के सीएमओ ताराचंद्र धूलिया ने करीब 6 माह पूर्व पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि नगर परिषद करैरा में काम करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र गौड़ निवासी काजी मोहल्ला ने प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत एक पोर्टल के माध्यम से की थी।
शासन से जो राशि इन आवास के हितग्राहियों को जारी हुई थी उस राशि में 22 लाख रुपए का फर्क है। बड़ी बात यह है कि मामले की शिकायत 6 माह पूर्व की गई, लेकिन कायमी शनिवार को पुलिस ने की है। जबकि सीएमओ धूलिया ने मामले की जांच करने के बाद ही शिकायत की थी।
