घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चों को कुत्ते ने काटा,नहीं मिला इलाज,CMHO बोले जांच के बाद कार्यवाही होगी

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्ब के सीतानगर गांव से आ रही है। जहां घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चों को एक कुत्ते ने काट लिया। घायल बच्चों को लेकर परिजन इलाज के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे लेकिन वहां बच्चों का उपचार नहीं हो पाया। परिजनों को बाजार से इंजेक्शन सहित दवाई लाना पड़ा। इस पर उन्होंने कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाया है।

मानीपुरा के रहने वाले बलवीर जाटव ने बताया कि शुक्रवार शाम मेरा बेटा सम्राट जाटव उम्र 7 साल और पड़ोसी का बेटा देव जाटव उम्र 9 साल वर्ष घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान एक कुत्ते ने मेरे दोनों बेटों को काट लिया। इसके साथ ही सीता नगर में रहने वाले अंशुल लोधी पुत्र देवी सिंह लोधी उम्र 14 साल​ को भी कुत्ते ने काट लिया था। तीनों बच्चों को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। लेकिन उनका उपचार नहीं किया गया।

बलवीर जाटव ने बताया कि हमें बाजार से इंजेक्शन और दवाओं को खरीदकर लाना पड़ा। इसके बाद शनिवार सुबह रेबीज के इंजेक्शन लगाने के लिए कहा गया था। लेकिन यह कह दिया गया कि आज छुट्‌टी है। इस मामले पर कोलारस बीएमओ डॉ.सुनील कुमार से फोन पर जानकारी लेना चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। शिवपुरी सीएमएचओ डॉ पवन जैन ने कहा कि इस तरह के केस का उपचार अस्पताल में ही किया जाता है। वे इस मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *