कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। आज ओम नमं शिवाय मिशन मंदिर पर चल रही भागवत कथा का भव्य शुभारंभ कलश यात्रा पूजा अर्चना के साथ किया गया। कलश यात्रा शनिवार को प्राचीन मंशापूर्ण मंदिर दरबार से प्रारम्भ होकर ओम नमां शिवाय मिशन मंदिर तक संपन्न हुई ।

सभी महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर पैदल यात्रा की कथा व्यास आचार्य पंडित राकेश शास्त्री महाराज श्रीधाम वृंदावन से पधारे उनके मार्गदर्शन में कथा होगी और मुख्य पारीशत इंदल कुशवाह, श्री मती उर्मिला देवी आयोजक रजावत परिवार सिंह हॉस्टल कथा का प्रारम्भ समय 3 बजे से 7 बजे तक का है सभी भक्तों से निवेदन है कि श्रीमद भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में पधारें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *