पूर्व विधायक ने नाती सरपंच के बेटे ने 16 साल की मासूम को प्यार के जाल में फंसाकर RAPE, VIDEO बनाकर ब्लैकमेल, GANG RAPE और फिर ग्राहकों के सामने परोस दिया

बदरवास। खबर जिले के बदरवास क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 16 साल की नाबालिग को पहले आरोपीयों ने अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ रेप किया। इस रेप का वीडियों बनाकर आरोपीयों ने ​नाबालिग को ब्लैकमेल किया। उसके बाद चार आरोपीयों ने फिर किशोरी के साथ गैंगरेप की बारदात को अंजाम दिया। इतना हीं नही उसके बाद इन आरोपीयों ने किशोरी को ड्रस का नशा कराकर ग्राहकों के सामने परोश दिया। इस दौरान किशोरी प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपीयों ने किशोरी का गर्भपात भी कराया है। इस मामले में शिकायत पीडिता ने इंदौर ​के विजयनगर थाने में की। जहां विजयनगर पुलिस ने जीरों पर कायमी कर असल कायमी के लिए गुना कोतवाली भिजवाया है।

साल 2021 से शुरू हुई यह दर्दनाक कहानी
जानकारी के अनुसार जिले के बदरवास कस्बे के प्राइवेट स्कूल में 9 वीं क्लास की 16 वर्षीय स्टूडेंट को उसी स्कूल में पढने बाले वरूण यादव ने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे अपने दोस्त वैभव शास्त्री निवासी गुना की वर्थडे पार्टी में बुलाकर उसके साथ दोस्त के घर गुना में रे की बारदात को अंजाम दिया। इस रेप का आरोपी ने वीडियों भी बना लिया और उसके बाद शुरू हुआ नाबालिग की लाईफ को बर्वाद करने का खेल। आरोपी प्रेमी वरूण किशोरी को न्यूड वीडियों दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ बार बार संबंध बनाने लगा।

वीडियों को जरिया बनाकर करता था ब्लैकमेल
जिससे प्रताणित होकर पीडिता अपने पिता के पास पुणे चली गई। परंतु आरोपीयों ने उसे ब्लैकमेल करने में कोई कसर नहीं छोडी वह लगातार उसे फोन पर ब्लैकमेल करने लगे। आरोपी पीडिता से कहने लगे कि अगर वह उससे मिलने इंदौर नहीं आई तो वह उसके न्यूड वीडियो शोसल मीडिया पर अपलोड कर देंगे। जिसके चलते पीडिता डर गई और वह अपने पापा को बदरवास जाने की कहकर पुणे से निकल आई। परंतु उसे आरोपीयों ने उज्जैन में उतार लिया।

जहां आरोपी वरूण ने उसे लेने स्टेशन पर अपने दोस्त यश रघुवंशी को भेजा। और वह यश के साथ आरोपी वरूण के रूम इंदोर लेकर पहुंचा। पडिता ने बताया है कि वहां रूम पर वरूण ने उसे नशा कराया और उसके साथ रेप किया। उसके बाद दूसरे दिन उसे बदरवास बाली बस में विठा दिया। और उससे पैसे की मांग करने लगे। जिसपर से किशोरी उन्हें अपने हिसाब से पैसे देने भी लगी। परंतु तब भी आरोपीयों की नियत नही भरी।

3 दिसम्बर को कर दी हैवालियत की हद पार,अपनी ही जीएफ को बाजारू बना दिया
बताया गया है कि आरोपीयों ने उसके बाद तो हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। आरोपी किशोरी को न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। उसके बाद उन्होने किशोरी को ब्लैकमेल कर जबरन इंदौर बुला लिया। जहां उसे लेकर आरोपी एक होटल में पहुंचे और उसे शराब पिलाकर उसके साथ जबरन रेप किया। इतमें में आरोपी का दोस्त शिवम सोलंकी जो उसी होटल में काम कर करता था वह आया और उसने शराब की जगह उसे स्मैक का नशा कराया और उसके बीएफ के सामने ही उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया।

फिर भी आरोपीयों का नहीं भरा मन
इस रेप की बारदात को फिर आरोपीयों ने कैमरे में कैद कर लिया और फिर ​1़6 साल की किशोरी को वीडियों बायरल करने की धमकी देकर उसे जबरन ग्राहकों के सामने परोस दिया। जहां होटल में दो कस्टूमरों ने पूरी रात पीडिता के साथ गैंगरेप किया।

अब पीडिता आरोपीयों के इस जाल में बुरी तरह उलझ गई थी। जिसके चलते उसने एलआईजी पर किराए का रूम लिया और वहां रहने लगी। बताया गया है कि इस दौरान आरोपी ने उसके साथ लगातार संबंध बनाए तो वह प्रेग्नेंट हो गई। जिसके चलते आरोपीयों ने उसे गर्भपाकी की टेवलेट खिलाकर उसका गर्भपात कराया। इस घटना से पीडिता बुरी तरह से आहत हो गई और वह डिप्रेशन में चली गई और वह नशे की आदि हो गई। जिसके चलते परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया। जहां जब वह होश में आई तो यह पूरी घटना पत्र के जरिए अपने परिजनों को बताई। जिसके चलते पहले इस मामले में विजयनगर थाना इंदौर में जीरों पर कायमी हुई और उसके बाद पुलिस ने चारों आरोपीयों वरुण यादव, वैभव शास्त्री, यश रघुवंशी एवं शिवम सोलंकी के खिलाफ असल कामयी के लिए सिटी कोतवाली गुना में भिजवाया। पुलिस अब चारों आरोपीयों की तलाश कर रही है।

6 करोड रूपए देने की पेशकस
​सूत्रों की माने तो यह मामला पिछले 1 साल से चल रहा था। जिसमें आरोपी और उसके परिजनों ने किशोरी के परिजनों को 6 करोड रूपए देने की पेशकस भी की थी। जिसके चलते सामाजिक दवाब में यह मामला दबा रहा। परंतु उसके बाद आरोपीयों ने फिर से किशोरी को ब्लैकमेल किया और फिर यह मामला खुल गया।

पूर्व विधायक का नाती और सरपंच का बेटा है आरोपी वरूण
बताया गया है कि इस मामले में मुख्य आरोपी वरूण यादव पूर्व विधायक राव देशराज सिंह यादव पूर्व विधायक मुंगावली ​का नाती हैै। आरोपी वरूण यादव दीगौध बदरवास में सरपंच राजेन्द्र यादव का बेटा बताया जा रहा है। इसके साथ ही अल्पसंख्यक वोर्ड उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का भांजा है,इसके साथ ही यादवेन्द्र यादव जो कि अभी हाल ही में कांग्रेस से ​मुगांवली से टिकिट के दावेदार बताए जा रहे है उनका भांजा है।

इनका कहना है
इस मामले में विजयनगर थाने में जीरों पर कायमी हुई थी। उसके बाद असल कायमी के लिए यह मामला हमारे यहां आया है। जिसमें हमारे यहां इस मामले में चारों आरोपीयों के खिलाफ रेप मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। हम आरोपीयों की तलाश कर रहे है जल्द आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मदन मोहन मालवीय,नगर निरीक्षक,सिटी कोतवाली गुना।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *