वन्य प्राणियों की सुरक्षा के चलते फैसला: फोरलेन पर वाहनों से शोरगुल और तांकझांक रौंकने बांसों का बनाया जा रहा है साउंड बैरियर

शिवपुरी। ​माधव नेशलन पार्क में टाईगरों के आने के चलते फोरलेन निर्माण कार्य में पहले से ही एनएचएएआई ने आॅवर​ व्रिज बनाकर टाईगरों को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। इसी बीच अब वाहनों के शोर को वन्य जीवों तक पहुंचने से रोकने के लिए बासों का साउंड बैरियर तैयार किया जा रहा है। जिससे बांसों की जाली से हाईवे पर वाहनों के हार्न की आबाज बन्य प्रार्णियों तक नहीं पहुंच सकेगी।

बताया गया है कि शिवपुरी के कठमई से सतनवाड़ा की सीमा तक पार्क वाले 6.59 किमी में हिस्से में 125 करोड़ लागत से फोरलेन सड़क निर्माण अलग से कराया जा रहा है। एक साइड बनने से वन-वे में ट्रैफिक चालू रखा है, जबकि दूसरी साइड भी लगभग तैयार होने को है। इसी के साथ 5.50 किमी हिस्से में दोनों साइड कुल 11 किमी में बांस की जाली लगाने का काम चालू हो गया है।

बांस की यह दीवार नेशनल पार्क के वन्य प्राणियों को वाहनों के शोरगुल से बचाने के लिए “साउंड बैरियर’ का काम करेगी। बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 16 सितंबर 2021 को सड़क के काम का शुभारंभ किया था। 31 मई 2023 तक सड़क निर्माण कार्य पूरा होना है।

साउंड बैरियर के लिए बांस असम से मंगाया जा रहा है, जिससे बांस की जाली बनाकर लगाई जा रही है। लोहे के एंगल में बांस की जाली तैयार की जा रही है। जबकि आगे की ओर लोहे की जाली लगाई जा रही है। लोहे की जाली के पीछे बांस की जाली लंबे समय तक सुरक्षित रहेगी। वाहन चालक और राहगीर भी पार्क में तांक झांक नहीं देख सकेंगे। इसके साथ ही आॅवर व्रिज के चलते टाईगर आसानी से एक और से दूसरी और मूब कर सकेगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *