एम्बुलेंस ने ऑटोे में मारी कट: अनियंत्रित होकर ऑटोे पलट गया,CCTV में कैद घटना

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सिंहनिवास से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने ऑटोे में कट मार दी। जिससे ऑटोे अनियंत्रित होकर पलट गया। यह घटना वहां लगे सीसीटीव्ही में कैद हो गई। ऑटो में सवार सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जामखो गांव के रहने वाले जालम कोली ने बताया कि शुक्रवार को मैं मां कम्मा कोली की पेंशन निकलवाने शिवपुरी शहर आया हुआ था। मेरे साथ गांव के ही राकेश ओर सीताराम भी थे। हमने अपने-अपने काम निपटाकर बापस जामखो जाने के लिए ऑटो भाड़े पर कर लिया था।
शिवपुरी से जामखो गांव के लिए निकला ऑटो सिंह निवास गांव के पास पहुंचा ही था कि ऑटो में मोड़ पर एक एंबुलेंस ने कट मार दी। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद घबराया ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की पूरी घटना पूर्व जनपद अध्यक्ष पारम रावत के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने चारों घायलों को अन्य वाहन की मदद से जिला अस्पताल पहुंचवाया। जहां सभी घायलों का उपचार जारी है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।