ससुर बिस्तर शेयर करना चाहता है,पति से शिकायत की तो पति ने भी नहीं सुनी,मारपीट कर दी

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि उसके ससुर उस पर गंदी नजर रखे हुए है। और वह उसे विस्तर शेयर करने की कहता है। जब इस मामले की श्किायत पति से की तो पति ने भी उसकी नहीं सुनी और उसको मारपीट कर घर से भगा दिया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए देवपुर थाना गोवर्धन निवासी महिला ने बताया है कि उसकी शादी प्रदीप यादव के साथ 2012 में हुई थी। शादी के बाद एक साल तो सब सही रहा उसके बाद ससुराल जन उसे दहेज के लिए प्रताणित करने गे। जब उसने दहेज लाने में इंकार किया तो आरोपी पति और ससुरालजनों ने उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता अपने मायके चली गई, लेकिन वहां भी मेरा पति मुझे परेशान करने आ जाता है और मेरे भाईयों को गालियां देता है और कहता है कि मैं अपने दोनों बेटों को उठाकर ले जाउंगा। मैंने कहा कि तुझे बेटे चाहिए तो तू कोर्ट से ले लेना और अभी यहां से जा।

28 मार्च 2023 को जब मैं अपने घर पर थी। तभी मेरा पति आया और डंडा उठाकर मेरी मारपीट करने लगा। जब मेरा बेटा बचाने आया तो आरोपी ने उसकी भी मारपीट कर दी। और भाग गया और जाते जाते कह रहा था कि मैं अगली तारीख को फिर आ रहा हूँ और राजीनामा कर तुम्हारे घर पर ही रहूँगा और यदि मुझे रहने की जगह नहीं मिली तो मैं तुझे व बच्चों को जान से मारकर खत्म कर खुद भी जहर खाकर मर जाउगा।

पीडिता महिला ने बताया कि मेरे ससुर ने भी कई बार मेरे साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था। मैं यह सब सहन करती रही, लेकिन मैंने अपने पति को यह सारी बातें बताई थी, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ा बल्कि यह कहने लगा कि मैं जब अपनी आंखों से नहीं देख लेता तब तक अपने पिता से कुछ नहीं कह सकता। अब इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी ससुरालजनों पर कार्यवाही की गुहार लगाई है। जिसपर से पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *