IPL सट्टा दिल्ली कोलकता मैच पर दाव लगवा रहा था युवक गिरफ्तार

शिवपुरी जिले के करैरा थाना पुलिस ने आईपीएल- क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते हुए एक सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरिया दिल्ली-कोलकाता मैच पर सट्टा खिलवा रहा था।
करैरा थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि करेरा कस्बे के राम मंदिर के पास एक सटोरिया आईपीएल में खेले जा रहे दिल्ली और कोलकाता मैच पर हार जीत का दांव लगवा रहा है। मौके पर जाकर देखा तो मोबाइल के जरिए लोगों को क्रिकेट मैच पर आरोपी सट्टा खिलवा रहा था। आरोपी को पकड़कर पूछताछ की उसने अपना नाम श्याम ठाकुर पुत्र गंधर्व सिंह ठाकुर (26) निवासी ग्राम छितरी हाल निवासी चौरसिया टेंट के पास करेरा का होना बताया।
आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी के मोबाइल में एक आईपीएल मैच से संबंधित लिंक मिली थी, जिसके जरिए वह क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलवा रहा था। आरोपी के पास से पुलिस ने 5 हजार 200 रुपए नकदी बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।