अनियंत्रित ट्रेक्टर ने बाईक सबार दंपत्ति को रौंदा,पत्नि की मौत,पति गंभीर,ट्रेक्टर लेकर भाग गया

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाजी धाम मंदिर के पास थीम रोड पर एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरते ही ट्रैक्टर का पिछला पहिया महिला के ऊपर से गुजर गया। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमरखोआ निवासी कल्याण आदिवासी उम्र 43 साल अपनी पत्नी कमला आदिवासी उम 40 के साथ बाइक से खरीदारी करने शहर की ओर दोपहर में जा रहा था। बालाजी धाम के पास अचानक से तेजी से आए ट्रैक्टर ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए। महिला बाइक से गिरकर ट्रैक्टर के पिछले पहिए के नीचे आ गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया।
Advertisement