बडी खबर: भाजपा नेता पर रंगदारी का आरोप,सरकारी दफ्तर में बाबू की कनपटी पर पिस्टल अडाकर पैसों की मांग

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय से आ रही है। जहां इस कार्यालय में पदस्थ बाबू ने सिटी कोतवाली में भाजपा नेता पर कनपटी पर पिस्टल अडाकर रूपयों की मांग करने का आरोप लगाया है। साथ ही पैसे नहीं देने पर ट्रांसफर की धमकी देने की बात कही है। इस मामले की शिकायत पीडित बाबू ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बुधवार शाम सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे महिला एवं बाल विकास विभाग के बाबू जीपी खरे ने बताया कि मैं 17 अप्रैल 2023 को सुबह 11:30 बजे अपने कार्यालय में सरकारी काम कर रहा था। इसी दौरान मेरे पास पिछोर क्षेत्र के ग्राम रही निवासी भाजपा नेता बसंत पाराशर आ गया। वह मुझे कमरे के बाहर कार्यालय प्रांगण में ले गए, और रुपयों की मांग करते हुए बोले कि मुझे महिला एवं बाल विकास विभाग से और आपसे रुपए लेना है। जब मैने पैसे देने से मना कर दिया तो बसंत पाराशर ने मुझे गालियां दीं, और बोले कि तू प्रदेश स्तर के भाजपा नेता को पागल बना रहा है। इसके बाद अपनी कार में रखी पिस्टल निकाल कर मेरी कनपटी पर अड़ा दी। उसने मुझे गालियां देते हुए बोले कि मैं फिर से आऊंगा, और आठ दिन में तेरा तबादला करवा दूंगा।
इसकी लिखित शिकायत बाबू द्वारा सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की भी मांग की है। इस संबंध में जब बसंत पाराशर को फोन लगाकर मामले में उनका पक्ष जानना चाहा तो उनका कहना था कि वह तो जीपी खरे को जानते ही नहीं हैं, और उनका महिला एवं बाल विकास विभाग से क्या लेना देना? वह ऑफिस गए ही नहीं हैं। उनकी शिकायत जीपी खरे ने किसके कहने पर की है, वह नहीं समझ पा रहे हैं। इस मामले को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ देवेन्द्र सुंदरियाल ने पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है
इस मामले में संबधित शिकायत हमारे पास आई है। पहले हम मामले की जांच कर रहे है उसके बाद इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।
अमित भदौरिया,नगर निरीक्षक शिवपुरी।