जीजा साले बाईक से गांव जा रहे थे,SWIFT कार को बचाने के फैर में स्कूटी में जा भिडे,दोनों गंभीर

कोलारस। अभी अभी खबर जिले के पचावली टोल प्लाजा से आ रही है। जहां एक स्विप्ट कार को बचाने के चक्कर में बाईक और स्कूटी की भिडंत हो गई। इस हादसे में बाईक पर सबार जीजा साले गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जीजा साले को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां दोनों की हालात गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार अनिल लोधी पुत्र मानसिंह लोधी उम्र 40 साल लगदा अपने जीजा अनिल लोधी पुत्र नारायाण सिंह लोधी उम्र 29 साल के साथ अपने गांव लगदा जा रहे थे। तभी पचावली टोल प्लाजा के पास सामने से आ रही एक स्पिप्ट कार को बचाने के फेर में उसकी बाईक स्कूटी से टकरा गई। जिससे स्कूटी दोनों जीजा साले गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि यह जीजा अपनी ससुराल में ही रह रहा था। जिसके चलते दोनों बाजार से अपने गांव बापस लौट रहे थे और यह हादसा हो गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *