पोहरी पुलिस की कार्यवाही: कट्टू बाहन में ठूंस ठूंसकर पशुओं को ले जा रहे थे 5 आरोपी,मामला दर्ज

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले झिरी-परीक्षा रोड की है जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से 5 पशु तस्करों को कट्टू वाहन के साथ पकड़ा है जिसमें आरोपियों द्वारा 4 नग भैसों को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाया जा रहा था बही पुलिस वाहन को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन को मुखबिर से सूचना मिली कि झिरी परीक्षा रोड पर एक वाहन में पशुओं को क्रूरता पूर्वक भरकर कटने के लिए ले जाया जा रहा है जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी ओर मौके से वाहन को पकड़ा जिसमें देखा गया कि 4 नग भैंसों को उनके पैर बांधकर उन्हें क्रूरता पूर्वक कटने के लिए ले जाया जा रहा था पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपी अकवर पुत्र आजाद खान, टीपू सुल्तान, इस्तयाक खान, सद्दाम खान और जावेद खांन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया वही वाहन को पोहरी थाने में जप्त कर लिया है।