अपनी मां के साथ मिलकर पत्नि ने पति की कर दी मारपीट, पति गायब, मां का आरोप,पत्नि और उसकी मां ने कुछ अनहोनी तो नहीं कर दी

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से अपने गायब बेटे को खोजने की गुहार लगाई है। मां ने बताया कि उसका झगड़ा उसकी पत्नी और सास से हुआ था तभी सास और पत्नी ने उसकी मारपीट कर दी। जिसके बाद से मेरा बेटा लापता हो गया है उसे शक है कि कहीं पत्नी और सास ने उसके साथ कुछ घटना घटित ना कर दी हो।
जानकारी के अनुसार पत्नी रामस्वरूप कुशवाह निवासी शक्तिपुरम खुड़ा ने एसपी को दिया आवेदन में बताया कि उसने अपने पुत्र ओमी कुशवाह का विवाह 16 साल पहले सरोज कुशवाह के साथ किया था। महिला ने बताया कि पुत्रवधू सरोज ने कई बार मेरे पुत्र ओमी कुशवाह की मारपीट की और झूठे आरोप लगाए थे इसकी शिकायत कई बार देहात थाने में हो चुकी है।
समझौत के बाद दोनों एक साथ रहने लगे। पिछले 10 वर्षों से मुझे अपने पुत्र और नातियों से नहीं मिलने दिया जा रहा है। 17 अप्रैल को मेरे पुत्र को उसकी पत्नी सरोज कुशवाह एवं सरोज की मां अंगूरी पत्नी नकटू कुशवाह निवासी फक्कड़ कॉलोनी नरेंद्र नगर ने मिलकर मारपीट की जिसके बाद पुत्र कहीं लापता हो गया है. महिला ने बताया कि पुत्रवधू सरोज द्वारा फोन पर बताया गया कि तेरा लड़का तो मर गया होगा घर से निकाल दिया है। इसी कारण मैं भयभीत बनी हुई है और एसपी से पुत्र को खोजने की गुहार लगाई है।
